Prayer

ईश्वर तुझे ही कहते

ईश्वर तुझे ही कहते , भगवान है नाम तेरा,

हर शाख-शाख तेरी,प्रभु ओउम नाम तेरा।


आना तू मेरे घर में ,घर-घर बना के खेल।

नन्हा सा घर है मेरा, उसमें मुकाम तेरा।।

ईश्वर तुझे............

फूलों का तू है माली , प्राणों का तू है स्वामी।

सारी जमीीं है तेरी, यह आसमान तेरा।।

ईश्वर .........

वेदों में तू ललखा है, पुराणों में तू छिपा है। गीता पुकारती है, प्रभु ओउम नाम तेरा।।

ईश्वर तुझे......